बंद करे

संग्रहालय

राजनांदगांव जिले में गठित पुरातत्व संघ की स्थापना 31/08/1977 में हुई, जिनका पंजीयन क्रमांक 44, दिनांक 07/08/1980 है । राज्य में गठित पुरातत्वीय संस्थाओं में एक वरिष्ठ संस्था है । आयुक्त, पुरातत्व एवं संग्रहालय तात्कालीन मध्य प्रदेश शासन द्वारा अनुमोदित, निर्देशित एवं अनुदान प्राप्त एक महत्वपूर्ण संगठन है । पूर्व में इनका मुख्यालय इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ था । शासन के निर्देशानुसार सन 1987-88 से जिला मुख्यालय, राजनांदगांव के जिला कार्यालय भवन के एक कक्ष में संचालित हुआ । वर्तमान में नवनिर्मित भवन जिला पुरातत्व संघ, संग्रहालय माननीय मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह जी, छत्तीसगढ़ शासन के करकमलों द्वारा लोकार्पित दिनांक 11/08/2008 से संचालित है ।

जिला पुरातत्व संग्रहालय पांच वीथिका में विभक्त है –

प्रवेश वीथिका

प्रतिमा वीथिका

पुरातत्व वीथिका

अस्त्र-शस्त्र वीथिका

आदिवासी / लोककला वीथिका

प्रथम प्रवेश वीथिका के बरामदा के मुख्य भाग में राजनांदगांव जिले की मुख्य पुरातत्वीय स्थल का वास्तुकला (प्राचीन शिव मंदिर गंडई) के प्लास्टर कास्ट (प्रतिकृति) प्रदर्शित किया गया है तथा दीवाल के किनारे में छत्तीसगढ़ राज्य एवं राजनांदगांव जिले की पुरातत्वीय / पर्यटन स्थलों / रियासत कालीन राजाओं का फोटोग्राफ्स / मानचित्र है ।

द्वितीय प्रतिमा वीथिका में राजनांदगांव जिले में संग्रहीत 45 प्राचीन प्रतिमाएँ एवं 05 धातु प्रतिमाएँ तथा प्लास्टर कास्ट की प्रतिमा प्रदर्शित है ।

तृतीय पुरातत्व वीथिका में प्राचीन सिक्के, मुद्राएँ, एवं पाषाण उपकरण, जीवाष्म तथा जिले के खनिज संपदाओं का माडल प्रदर्शित किया गया है ।

चतुर्थ अस्त्र-शस्त्र वीथिका में राजनांदगांव रियासत कालीन अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शित है ।

पंचम आदिवासी / लोककला वीथिका में राजनांदगांव जिले के आदिवासी / लोककला सम्बंधित आभूषण, वेशभूषा, शिकार के उपकरण, देवी-देवताओं एवं वाद्य-यंत्रों को प्रदर्शित किया गया है ।

राजनांदगांव जिले के पुरातत्वीय स्थलों का सर्वेक्षण जिला पुरातत्व संघ के सदस्यों द्वारा स्थलों को चिन्हांकित किया गया है, जो इस प्रकार है –
सरल क्रमांक तहसील तहसील के अंतर्गत आने वाले स्थान
1 छुईखदान गंडई, घटियारी, कृतबास, भड़भडी, बगुर, कोड़का, कटंगी, खुडमुड़ी, कटोरी, कोपेभाठा, ठाकुरटोला, नर्मदा, मंडवाभाठा, सल्हेवारा आदि ।
2 खैरागढ़ ग्राम बोदागढ़, शेरगढ़, बिजलदेही, कामठा, कोड़ेगाँव, पांडादाह, धौराभाठा, सिवनी, गातापार, कुकरापाठ, लिमऊटोला, गाडाघाट, महुआधार, लछना, मुढ़ीपारक, टिंगामाली, बनबोड, खजरी ।
3 डोंगरगढ़ डोंगरगढ़, तेंदूनाला, चिचोला, कठुआ, पुलिया, धारा, सोनपाठ, भवानीपाठ, कन्हारगांव, तोतलभर्री, खुर्सीपार, कोहकट्टा (घोटिया),ख़मपूरा, खुर्सीटिकुल, खातुटोला, जामरी, देवकट्टा ।
4 राजनांदगांव अंजोरा, सांकरा, भर्रेगाँव, खुटेरी, सुरगी, डीलापहरी, सिंगारपुर, घुमका, ठेलकाडीह, विकासखंड छुरिया – भेजराटोला, आंको, घारभाठा, जोब, लालबहादुर नगर, खोभा आदि ।
5 डोंगरगांव डोंगरगांव, खुर्सीटिकुल, माथलडबरी, अर्जनी, उडारबांध, दीवानभेड़ी, सिंगारभेड़ी, चारभाठा, टप्पा, नादिया, खुज्जी, बादराटोला ।
6 अम्बागढ़ चौकी सेमरबांध, भडसेना, जोरा तराई, ओटेबांध, आमागढ़, अडमागोंदी, इडोरा, पटरेल, पटेली, कोबाटोला, पंडरीतराई, देवरसूर ।
7 मोहला रामगढ, टीपागढ़, अमलीडीह, माडिंग पीडिंग, रेंगाकठेरा, विजयपुर ।
8 मानपुर कोराचा, औंधी, बडगांव, राजकट्टा, पेदोडी बढ़ईखोल, राजा कोराचा आदि ।