बंद करे

पाताल भैरवी मंदिर

बरफानी धाम छत्तीसगढ़ में राजनंदगांव शहर में एक मंदिर है। मंदिर के शीर्ष पर एक बड़ा शिव लिंग देखा जा सकता है, जबकि इसके सामने एक बड़ी नंदी प्रतिमा खड़ी है। मंदिर तीन स्तरों में बनाया जाता है। नीचे की परत में पाताल भैरवी का मंदिर है, दूसरा नवदुर्गा या त्रिपुर सुंदरी मंदिर है और ऊपरी स्तर में भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों की प्रतिमा है।

  • पाताल भैरवी मंदिर
  • द्वादश ज्योतिर्लिंग
  • दुर्गा माँ
  • द्वादश ज्योतिर्लिंग
  • शिव
  • पाताल भैरवी मंदिर के सामने से दृश्य
  • माता पटल भैरवी का मंदिर
  • भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग
  • पटल भैरवी मंदिर की दुर्गा माँ
  • भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग
  • बर्फानी धाम के शिव
  • बर्फानी धन का सामने से दृश्य

कैसे पहुंचें:

वायूयान द्वारा

राजनांदगांव शहर से सबसे नज़दीक का हवाई अड्डा स्वामी विवेकानंद अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा, माना , नया रायपुर है जो यहां से महज 72 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।

ट्रेन द्वारा

राजनांदगांव शहर मुंबई-हावरा मुख्य रेल मार्ग में स्थित है । राजनांदगांव से भारत के अन्य बड़े शहरों ( जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बंगलोर, अहमदाबाद, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई इत्यादि ) के लिए रेल गाड़ी पकड़ी जा सकती है ।

सड़क के द्वारा

राजनांदगांव शहर राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक 6 पर स्थित है । यह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मात्र 72 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है साथ ही नागपुर (महाराष्ट्र) से इसकी दूरी 212 किलोमीटर है ।