माँ बम्लेश्वरी मंदिर
डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य में राजनांदगांव जिले का एक शहर और नगर पालिका है तथा माँ बांम्बलेश्वरी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है । राजनांदगांव जिले में एक प्रमुख तीर्थ स्थल, शहर राजनांदगांव से लगभग 35 किमी पश्चिम में स्थित है, दुर्ग से 67 किलोमीटर पश्चिम और भंडारा से 132 किलोमीटर पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर स्थित है । राजसी पहाड़ों और तालाबों के साथ, डोंगगढ़ शब्द से लिया गया है: डोंगगढ़ का मतलब ‘पहाड़’ और गढ़ अर्थ ‘किला’ है। 1,600 फीट ऊंची पहाड़ी की चोटी पर स्थित माँ बमलेश्वरी देवी मंदिर, एक लोकप्रिय स्थल है। यह महान आध्यात्मिक महत्व का है और इस मंदिर के साथ कई किंवदंतियों को भी शामिल किया गया है । आसपास के इलाके में एक और प्रमुख मंदिर छोटा बोलेश्वरी मंदिर है। भक्त नवरात्रि के दौरान इन मंदिरों में इकठ्ठा होते हैं । शिवजी मंदिर और भगवान हनुमान को समर्पित मंदिर भी यहां स्थित हैं । रोपेवे एक अतिरिक्त आकर्षण है और छत्तीसगढ़ में एकमात्र यात्री रोपेवे है । सन 2016 में एक गंभीर दुर्घटना हुई जब रोपवे टूट गई और कई लोगों की मृत्यु हो गई । यह शहर धार्मिक सद्भाव के लिए जाना जाता है और हिंदुओं के अलावा बौद्धों, सिखों, ईसाइयों और जैनों की भी यहाँ काफी आबादी है ।
कैसे पहुंचें:
वायूयान द्वारा
निकटतम हवाई अड्डा स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा, नया रायपुर है जो की राजनांदगांव जिला मुख्यालय से मात्र 72 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा, नया रायपुर में उतरकर रेल मार्ग से सीधे डोंगरगढ़ जा सकते है । साथ ही सड़क मार्ग से जाने के लिए राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक 6 का उपयोग कर डोंगरगढ़ पंहुचा जा सकता है ।
ट्रेन द्वारा
विभिन्न प्रकार की सुपर फ़ास्ट , एक्सप्रेस एवं लोकल रेल गाड़ी डोंगरगढ़ जाने के लिए हर घंटे मौजूद है ।
सड़क के द्वारा
सड़क मार्ग से जाने के लिए राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक 6 का उपयोग कर डोंगरगढ़ पंहुचा जा सकता है । इसके अलावा कई गांवों के रास्तों से भी डोंगरगढ़ पंहुचा जा सकता है ।